मंडी जिला में बिना इजाजत घुसे तो होंगे क्वारनटाईन : ऋग्वेद ठाकुर

मंडी : मंडी जिला के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप और कर्फ्यू के चलते मंडी जिला पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उनका कहना है कि जो जहाँ है वहीँ रहे तथा प्रशासन का सहयोग करें. अगर कोई भी व्यक्ति बिना इजाजत के मंडी जिला में घुसता है तो उसे बॉर्डर पर ही क्वारनटाईन कर 14 दिन के लिए एक ही जगह पर रखा जाएगा. सोमवार को उपायुक्त के आदेशों के बाद यह व्यवस्था लागू कर दी गई है और सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी.उन्होंनें कहा कि बाहरी राज्यों के लोग जो यहाँ से निकलने का प्रयास कर रहे हैं वे अपने को संकट में डाल रहे हैं.

लागू हुई व्यवस्था

सोमवार को उपायुक्त के आदेशों के बाद यह व्यवस्था लागू कर दी गई है और सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी.उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सभी लोगों खासकर जिला में मौजूद बाहरी राज्यों के मजदूरों से अपील की है कि वे जिले में जहाँ हैं वहीँ रहें उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है तथा जिला प्रशासन ने उनके लिए भोजन की सारी व्यवस्था की है.

आवागमन पर लगी रोक

उपायुक्त का कहना है कि प्रदेश सरकार ने किसी भी प्रकार की अन्तर्राज्यीय एवं अंतर जिला आवागमन को कड़ाई से रोकने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए यह जरूरी है कि इस प्रकार की आवाजाही न हो. उन्होंनें कहा कि बाहरी राज्यों के लोग जो यहाँ से निकलने का प्रयास कर रहे हैं वे अपने को संकट में डाल रहे हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।