युवाओं को नशे से बचाने के लिए ग्राम पंचायत ने की सराहनीय पहल

जोगिन्दरनगर : ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में नशे जैसी बुरी लत न लगने देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मैन भरोला ने युवाओं को खेल किट बांटकर एक अनोखी पहल शुरू की है।

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत मैन भरोला के उप प्रधान संजय जम्वाल द्वारा गुरुवार को पंचायत के युवाओं को खेलों का सामान बांटा गया।

भरोला पंचायत उप प्रधान संजय जमवाल ने कहा कि वह चुनावों से पूर्व जारी किए गए अपने घोषणापत्र अनुसार कार्यों को अंजाम दे रहें हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अभी तक तीन खेल मैदानों का निर्माण किया है तथा ग्राम पंचायत मैन भरोला नशे को खत्म करने व खेलकूद गतिविधियों की युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है।

जिसके चलते पंचायत घर में एक व्यायामशाला को स्थापित किया गया है तथा एक पब्लिक लाइब्रेरी छात्रों व युवाओं की सुविधा हेतु निर्माण करने की योजना बनाई भी तैयार की जा रही है।