बेटियों का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता : मनोज चौहान

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला में प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान ने पदभार सम्भाल लिया है। @jogindernagar.com से बातचीत के दौरान श्री मनोज चौहान ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रही बेटियों का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

श्री मनोज चौहान, प्रधानाचार्य कन्या पाठशाला जोगिन्दरनगर

श्री मनोज चौहान ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रही समस्त छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले तथा उनका सर्वांगीण विकास हो ऐसा उनका प्रयास रहेगा। श्री मनोज चौहान ने बताया कि इसके लिए स्कूल स्टाफ का सहयोग वांछित होता है। वे छात्राओं की हर समस्या का समाधान करने के लिए हर समय तैयार हैं।

श्री मनोज चौहान ने बताया कि इस समय विद्यालय में करीब 467 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं तथा 45 के करीब स्कूल का स्टाफ इस स्कूल के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इससे पहले भी उन्होंनें कई विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य किया है लेकिन स्थानीय निवासी होने के नाते अब स्कूल के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है।

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला का एक मनमोहक नज़ारा

श्री मनोज चौहान ने बताया कि उन्होंनें 2 जून 2016 से लेकर 20 जनवरी 2020 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट,20 जनवरी 2020 से लेकर 5 सितम्बर 2022 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू,5 सितम्बर 2022 से लेकर 24 अप्रैल 2025 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्यूंह पाठशालाओं में भी प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।