संस्थान बंद करने पर सदन में विपक्ष का हंगामा, काम रोको प्रस्ताव मंजूर

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन शुरू हो गया है, लेकिन सदन में विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया है, जिसके चलते प्रश्रकाल बाधित हो गया।

दरअसल भाजपा विधायकों ने जयराम सरकार के समय खोले गए 632 संस्थानों को बंद करने के निर्णय का विरोध किया। उन्होंने संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा मांगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने काम रोको प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बता दें कि सारा काम रोककर इस विषय पर सदन में चर्चा शुरू हुई है।

नियम 67 के तहत यह प्रस्ताव लाया गया है। सभी सूचीबद्ध बिजनेस को सदन में रोक दिया गया। केवल एक ही विषय पर चर्चा होगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।