हिमाचल में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 27 परचे दाखिल हुए हैं। इनमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से तीन, मंडी से सात, कांगड़ा से छह और शिमला संसदीय क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके अतिरिक्त, विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए मंगलवार को दस नामांकन प्राप्त हुए। मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रणौत (37) ने भाजपा और गोविंद सिंह ठाकुर (55) जिला कुल्लू ने भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
दिनेश कुमार भाटी (56) जिला संभल, उत्तर प्रदेश, लायक राम नेगी (60) जिला किन्नौर, सुभाष मोहन स्नेही (46) जिला कुल्लू, राखी गुप्ता (52) जिला मंडी और सुख राम (38) ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सुमित (32) निवासी बामटा, सुरेंद्र कुमार (53) निवासी नादौन, नंदलाल (65) जिला बिलासपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
शिमला संसदीय क्षेत्र से कुंदन लाल कश्यप (65) ठियोग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने नामांकन का एक और सैट दाखिल किया है।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भुवनेश कुमार (49) पालमपुर ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार (34) देहरा ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज (71) कंडाघाट ने राष्ट्रीय समाज दल, एडवोकेट संजय शर्मा (56) फतेहपुर और संजय कुमार राणा (54) जयसिंहपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी और आशीष बुटेल (44) पालमपुर ने कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से सुधीर शर्मा (52) धर्मशाला ने भाजपा, देवेंद्र सिंह (51) श्याम नगर ने कांग्रेस, सुरेश कुमार (62) सिद्धबाड़ी ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर से राजेंद्र सिंह वर्मा (56) सुजानपुर और शेर सिंह (58) टीहरा रोड ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र गगरेट से चैतन्य शर्मा (29) घनारी, अमित वशिष्ट (46) घनारी और रविंद्र कुमार (39) घनारी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र बड़सर से सुभाष चंद (60) जिला हमीरपुर ने कांग्रेस और विशाल कुमार (38) ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्रों के लिए पांच महिला प्रत्याशियों ने जबकि विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर में एक-एक जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से दो महिलाओं ने संसदीय क्षेत्रों तथा लाहुल-स्पिति, सुजानपुर और गगरेट से एक-एक महिला प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा से 13, मंडी से 12, हमीरपुर से 14 और शिमला से सात पुरुष प्रत्याशियों ने संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं।