धूमधाम से शुरू हुआ माँ दुर्गा का पर्व : नवरात्रे

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत माँ दुर्गा का पर्व नवरात्रे आज बड़ी ही धूमधाम से शुरू हो गये. क्षेत्र के सभी मंदिरों में लोगों ने सुबह सुबह ही माथा टेका तथा माँ का आशीर्वाद लिया. सभी मंदिरों में भजन कीर्तन तथा हवन का आयोजन किया जा रहा है. आज से ही देसी महीने चैत्र का आरम्भ हुआ. इस दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के नाम से भी जाना जाता है.

उपमंडल में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बालकरुपी में भी इस अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र विक्रम तथा उनके माता पिता भी उपस्थित थे. के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा, समिति के अधिकृत सदस्य कांशी राम,सरस्वती विद्या मंदिर टिकरू के प्रधानाचार्य अजय कुमार तथा समस्त स्टाफ मौजूद था.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।