कोटरोपी के पास शनिवार शाम तक बहाल हो सकता है मंडी -पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग

जोगिन्दरनगर : बारिश के चलते पिछले 6 दिनों से पद्धर उपमंडल के तहत कोटरोपी के पास बंद राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी -पठानकोट 154 के शनिवार शाम तक बहाल होने के आसार हैं। 13 अगस्त की रात हुई भारी वर्षा से मार्ग में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई थी। जिससे मंडी पठानकोट कोटरोपी मार्ग बुरी तरह से धंसने से यातायात के लिए बंद हो गया था, लेकिन कोटरूपी के पास भारी मलबे में दबी सड़क शनिवार को यातायात के लिए सुचारू हो सकती है।

कोटरोपी के पास युद्ध स्तर पर ज़ारी है कार्य

अगर सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार को कोटरोपी में वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चलने के पूरे पूरे आसार हैं। कोटरूपी में शुक्रवार को भी एक बड़ी मशीन और 2 छोटी मशीनें व तीन टिप्पर युद्ध स्तर पर कार्य में लगे रहे।

हालांकि अभी तक कोटरूपी में सडक़ में दरारें पड़ रही हैं, लेकिन एनएचएआई की सूझबूझ से सडक़ का ट्रैक थोड़ा सा चेंज करके कार्य किया गया है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने कहा कि जो भी दिशा निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दिए गए थे, उन्हें आज पूरा करने के आसार हैं। वहीं एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने कहा कि पहले कोटरोपी में सही तरीके से वाहनों का ट्रायल किया जाएगा और उसमें सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार शाम तक मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।

वहीं एनएचएआई के इंजीनियर साहिल जोशी ने कहा कि कोशिश जारी है और शनिवार देर शाम तक को कार्य पूरा करने के आसार हैं। कोर्टरूपी में एनएच को बंद हुए 144 घंटों से भी अधिक समय बीत चुका है। जिससे स्थानीय लोगों व यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।