चोरी व छीना झपटी की घटनाओं को लेकर पंचायत स्तर पर जनता को जागरूक करेंगे महात्मा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हो रही चोरी व छीना झपटी की घटनाओं को लेकर राम कृष्ण आश्रम लदरूहीं के महात्मा महंत राम मोहन रामायणी ने पंचायतों में जा कर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।

डोहग गाँव में लोगों को जागरूक करते महात्मा जी

रामायणी ने कहा कि जोगिन्दरनगर के आसपास के क्षेत्रों में तमाम प्रकार की चोरियां,माता बहनों के पर्स छीनना,स्कूल जाते बच्चों के मोबाईल छीनना जैसे आपराधिक घटनाऐं हो रही है।

उन्होनेंं कहा कि एक साधू होने के नाते अपने क्षेत्र के गांव -गांव जाकर युवाओं को अपना,अपने समाज,अपने परिवार, अपने गांव की रक्षा के लिये स्वयं जिम्मेवार हो के अपराधिक तत्वों को अपने गांव में आने से रोकेंगें।

रामायणी ने कहा कि उनसे पूछताछ करेगें तथा कोई भी अनजान व्यक्ति गांव में पाया जायेगा तो उन्हें हम अपने स्तर रोकेंगें टोकेगें तथा पंचायत स्तर पर निर्णय लेगें।

रामायणी ने रविवार को ढेलू तथा डोहग गांव के तमाम लोगों के साथ दोनों गांव का दौरा किया ताकि लोगों के दिलों में कोई डर नहीं रहे। उन्होनें कहा कि हम सभी मिल जुल कर अपने गांव की रक्षा करेगें तथा प्रशासन का पूरा सहयोग करेगें तथा किसी को किसी प्रकार का कोई अपराधिक काम नहीं करने देगें।