जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शुक्रवार को रात भर भारी बारिश हुई जिससे क्षेत्र की सभी खड्ड और नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। उपमंडल के तहत कई जगह भारी बारिश के चलते पानी गौशाला व घरों में घुस गया।
इसके अलावा भारी बारिश और तूफ़ान के चलते बल्ह पंचायत के तहत मुहाल बनौण में मक्की की फसल खेतों में पूरी तरह बिछ गई है। वहीँ रात को बारिश के चलते जंगल से आया भारी मात्रा में आया पानी खेतों में घुस गया जिससे धान की फसल भी खराब हुई है।
उपमंडल के तहत कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। वहीँ मंडी पठानकोट सड़क मार्ग गलू नामक स्थान में पेड़ गिरने के कारण शनिवार सुबह पांच बजे से बंद हो गया था। वहीँ पानी के साथ कई पत्थर भी बह कर आए जोकि सुबह सड़कों पर बिछे नजर आए।
वहीँ रात को तेज़ बिजली चमकने और तूफ़ान के कारण टिकरू गाँव में लगा ट्रांसफर्मर जल गया है जिससे कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है।
इसके अलावा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई गांवों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।