पहाड़ी से भूस्खलन के चलते कुंडूनी गाँव को करवाया खाली

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में भारी और लगातार बारिश के चलते नेर घरवासड़ा पंचायत के कुंडूनी गांव को पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण खाली करवा लिया गया है।

वहीँ जोगिन्दरनगर का पूरा प्रशासन मौके पर पहुँच चुका है तथा प्रभावित परिवारों को बस्सी स्थित आवासों में शिफ्ट किया जा रहा है।

कुंडनी गाँव जिसे खाली करवा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार साथ लगती पहाड़ी में दरार आई हुई है तथा पूरा गाँव कभी भी भूस्खलन की जद्द में आ सकता है। गांव के लगभग 14 घर सुबह ही भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं

वहीँ प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव जीवन ठाकुर भी मौके पर पहुँच चुके हैं तथा प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। वहीँ जीवन ठाकुर ने मुख्यमंत्री कार्यालय में बात की है। वहां से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है।