धूमधाम से सम्पन्न हुआ जोगिन्दरनगर का लघु शिवरात्रि मेला

हर वर्ष एक से पांच अप्रैल तक मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर का शनिवार को विधिवत समापन हो गया।

मेला समापन के अवसर पर देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते यादविंद्र गोमा

आयुष, कानून, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने पुराने मेला मैदान में चौहार घाटी के आराध्य देव श्री हुरंग नारायण व पहाड़ी बजीर देव श्री पशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद आराध्य देव श्री हुरंग नारायण व देव पशाकोट की अगुवाई में देवी-देवताओं की निकली भव्य जलेब की आगवानी की।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता जीवन ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे। इसके बाद आयुष, कानून, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मेला मैदान जोगिन्दरनगर में मेले का विधिवत समापन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यादविंद्र गोमा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में मेलों व लोक उत्सवों के माध्यम से प्रदेश की लोक संस्कृति को निरंतर बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि मेलों व उत्सवों में प्रदेश के लोक कलाकारों को सांस्कृतिक संध्याओं में विशेष अधिमान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।

  • उन्होंने जोगिन्दरनगर खेल मैदान के जीर्णोंद्धार कार्यों के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
  • साथ ही मेला आयोजन समिति को अपनी एच्छिक निधि से 51 हज़ार रूपए देने की भी घोषणा की।

उन्होंने मेला का सफलता पूरक बेहतरीन अयोजन के लिए एसडीएम सहित संपूर्ण मेला समिति को बधाई दी।

इससे पहले उन्होने पुराने मेला मैदान में लगी विभागीय एवं स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

इस दौरान मेले के समापन समारोह में आने के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए धन स्वीकृत करने के लिए आभार जताया।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दरनगर मनीश चौधरी ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी।

  • इस बीच आयुष, कानून, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मेले के दौरान आयोजित करवाई गई
  • कुश्ती के विजेता पहलवान जोगिन्दरनगर के दीपक को गुर्ज व 31 हजार रुपए की नकद इनामी राशि देकर पुरस्कृत किया।
  • इस दंगल के उप विजेता रहे पटियाला के फारुख को भी 21 हजार रुपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।
  • इस मौके पर जीवन ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न पंचायती राज व शहरी निकाय संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य मौजूद रहे।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।