जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत रोपड़ी कलैहडू के भरोण गाँव के सैनिक ओम दत्त का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गाँव में किया गया. तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह के साथ शव यात्रा निकली. हजारों लोगों ने नम आँखों से सैनिक को अंतिम विदाई दी.
मगरू महादेव में हुआ अंतिम संस्कार
मृतक सैनिक ओम दत्त का अंतिम संस्कार उनके गाँव में स्थित मगरू महादेव शमशान घाट में किया गया.सैनिक की अंतिम यात्रा में सैन्य अधिकारी व सैंकड़ों लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर सैनिकों ने ओमदत को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया. बड़े भाई सोमदत ने सैनिक को मुखाग्नि दी.
गिरने से लगी थी चोट
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सैनिक ओमदत घर में सीढ़ियों से गिर गए थे और घायल हो गए थे. पांच दिन तक मौत से लड़ते रहे लेकिन बचाया नहीं जा सका. बीते रविवार को वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे तथा चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
खबर मिलते ही दौड़ी शोकलहर
जैसे ही सैनिक की मौत की खबर गाँव में पहुंची उनके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इसके अलावा गाँव और आसपास के क्षेत्र में शोकलहर दौड़ गई. सभी लोगों को पार्थिव शरीर का इंतज़ार था तथा अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.