धरमेहड़ स्कूल में बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ विदाई समारोह

जोगिन्दरगर : चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ में शुक्रवार को बाहरवीं कक्षा  के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह  का आयोजन किया गया.विदाई समारोह  का आयोजन ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा किया गया था. सबसे पहले स्कूली बच्चों द्वारा मेहमान छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया तथा प्रधानाचार्या रमन सूद व स्कूल के स्टाफ ने सभी मेहमान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

प्रधानाचार्या ने दिया शुभ सन्देश

विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी रमन सूद ने बच्चों को इस अवसर पर शुभ सन्देश दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंनें कहा कि आज के युग में बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा की जरूरत है. बच्चे चाहे जहाँ भी जाएँ अपने संस्कार न भूलें. उन्होंनें बच्चों को नशे से दूर रहने का सन्देश भी दिया. उन्होंनें आने वाली वार्षिक परीक्षा हेतु तैयारी बारे टिप्स भी दिए.

अध्यापकों ने भी दिया आशीर्वाद

विद्यालय में कार्यरत राजनितिक शास्त्र के प्रवक्ता घनश्याम,अंग्रेजी के प्रवक्ता राजीव कुमार,इतिहास के प्रवक्ता राजकुमार और टीजीटी आर्ट्स सुनीता ठाकुर ने भी इस अवसर पर बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना की.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ के अलावा एचटी माधो प्रसाद, राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वाण से टीजीटी अजय कुमार,भाषा अध्यापक राम लाल और डीएम मौजूद थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।