जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर से चंडीगढ़ के लिए सीटीयू ने सुपर एसी बस सेवा की शुरुआत की है. यह बस सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर चलकर शाम को चंडीगढ़ पहुंचेगी. चंडीगढ़ के 43 सैक्टर से यह बस सेवा सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर जोगिन्दरनगर के लिए रवाना होगी.
वाया कांगड़ा
सीटीयू की यह बस बैजनाथ,पालमपुर,कांगड़ा,देहरा,गरली-परागपुर व ऊना होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी. चंडीगढ़ के 43 सैक्टर से यह बस सेवा सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर जोगिन्दरनगर के लिए रवाना होगी.
जीपीआरएस सुविधा
बताया गया है कि एसी बस की तमाम सुविधाएँ इस बस में उपलब्ध है तथा जीपीआरएस सुविधा से भी यह सेवा जुडी है जिससे इसे निरंतर ट्रैक किया जा सकता है. चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम का लोगों ने आभार जताया है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।