लघु शिवरात्रि मेले के लिए 100 देवी -देवताओं को दिया निमंत्रण

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला पहली से पांच अप्रैल तक पूरी धार्मिक श्रद्धा व रीति रिवाज के साथ मनाया जाएगा।

मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दरनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले का आयोजन पूरे धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेला समिति ने इस बार 100 देवी-देवताओं को मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। मेले के दौरान कुल चार सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति मेले के दौरान खेलकूद, छिंज सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

साथ ही मेला क्षेत्र में मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

उन्होंने कहा कि जोगिन्दरनगर के इस महत्त्वपूर्ण मेले को सफल बनाने एवं इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी अहम भूमिका रहती है।

उन्होंने सभी से मेले के सफल आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया। साथ ही मेले को ज्यादा रोचक बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।

बैठक में मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा मौजूद सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने मेले को लेकर कई अहम सुझाव भी दिए।

बैठक में तहसीलदार जोगिन्दरनगर डा. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, बीडीओ सरवण कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चमन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।