भारत ने सुपर ओवर में जीता लगातार दूसरा मैच, न्यूजीलैंड पर बनाई 4-0 से बढ़त

विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन टी-20 मैच एक बार फिर टाई हो गया है. भारत लगातार दूसरे मैच में कीवियों के खिलाफ सुपर ओवर खेलेगा. इससे पहले तीसरा टी-20 मैच भी टाई हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन

पहली गेंद – बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

दूसरी गेंद-  बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा

पांचवीं गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने

छठी गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 0

आखिरी ओवर का रोमांच ( NZ: 159/3), जीत के लिए चाहिए थे 7 रन

गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर

– पहली गेंद:  रॉस टेलर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने कैच पकड़ा

– दूसरी गेंद: डेरिल मिशेल ने चौका लगाया

– तीसरी गेंद: टिम शिफर्ट आउट (रन आउट, केएल राहुल)

– चौथी गेंद: मिशेल सेंटनर ने 1 रन लिया

– पांचवीं गेंद: डेरिल मिशेल आउट, शुभम दुबे ने कैच लपका

– छठी गेंद: मिशेल सेंटनर आउट (संजू सैमसन /केएल राहुल)

स्कोर: 165/7-  मैच टाई हो गया

मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. मनीष पांडे ने तीन चौकों की मदद से 36 गेंद में 50 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 20 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन और हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।