आप सभी को आज़ादी के पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. देश आज 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। 15 अगस्त के दिन पूरा भारत और विदेशों में रहने वाले भारतीय इसे बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं।
हर भारतीय के लिए यह दिन काफी गर्व का दिन होता है। इस दिन वीरों को उनके बलिदान के लिए नमन किया जाता है. 15 अगस्त को भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। उस दिन से लेकर आज तक हर साल स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्र ध्वज फहराते हैं।
हर वर्ष आजादी की सालगिरह पर स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है जहां देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं और लोग भाषण देते हैं। कोरोना की वजह से अधिकांश जगहों पर यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा।