धर्मशाला : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टैस्ट मैच खेलने के लिए 25 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच जाएंगी। टीमों के ठहरने का प्रबंध एचपीसीए के कंडी स्थित रैडीसन ब्लू होटल में किया जाएगा।
वहीं धर्मशाला पहुंचने के बाद 26 से 28 फरवरी तक दोनों टीमें स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। शनिवार को एचपीसीए प्रबंधन द्वारा मैच की तैयारियों की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न बैठकें आयोजित की गईं।
एचपीसीए द्वारा टिकट दाम निर्धारण को लेकर भी चर्चा की गई लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ।
मैच के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए की ओर से गठित की गई मुख्य व सब 13 कमेटियों की शनिवार को एचपीसीए सचिव अवनीश परमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इसमें सुरक्षा, हाऊसकीपिंग, कैटरिंग, मीडिया, परिवहन, मैदान तथा मैडीकल सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखने वाली कमेटियों की बैठक आयोजित की गई।
इसके अलावा सीसीटीवी, लाइव, टैंट व्यवस्था को लेकर विभिन्न ठेकेदारों से बातचीत की गई।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टैस्ट मैच के लिए गठित कमेटियों की बैठक में टिकटों के दाम निर्धारित करने के लिए चर्चा हुई परंतु कोई निर्णय नहीं हो पाया।
एचपीसीए प्रशासन 2 दिनों के भीतर टिकटों के मूल्य पर फैसला लेगा। बैठक में मैच के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र देने पर सहमति बनी है।