हिमाचल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें कैसा है यहां का मौसम

उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। देश के कई राज्यों में लू की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं ताकि गर्मी से कुछ राहत मिल सके।

यदि आप भी छुट्टी लेकर हिमाचल में घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि इन दिनों हिमाचल में मौसम का मिजाज कैसा है।

बता दें कि देश के अन्य राज्यों की तरह ही इन दिनों हिमाचल में भी भारी गर्मी पड़ रही है। शिमला धर्मशाला सहित प्रदेश के 10 शहरों में लू चल रही है। वहीं, मौसम विभाग ने भी आगामी चार दिनों यानी 23 मई तक के लिए लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 25 मई तक चटक धूप खिली रहेगी। इसकी वजह से आने वाले दिनों में पारा और अधिक चढ़ने का अनुमान है। ऐसे में हिमाचल में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।