टिकरू स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में वीरवार को हिंदी दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी स्कूलों में कई प्रतियोगिताएं करवाई गईं व विजेता बच्चों को इनाम भी वितरित किए गए। इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में भी कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिल शर्मा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया।

हिंदी की अध्यापिका प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाती हुई

कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय में कार्यरत हिंदी की अध्यापिका धारी देवी ने बच्चों को हिंदी का महत्त्व समझाया। उन्होंनें बताया कि हिंदी हमारी शान है तथा इससे हम कभी भी विमुख नहीं हो सकते। उन्होंनें कहा कि हमें हिंदी भाषा को बढ़ावा देना चाहिए तथा समस्त कार्य हिंदी में ही करने चाहिए।

उन्होंनें बताया कि हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए। यह भाषा विश्व व्यापी है तथा इसका अपना महत्त्व है। हम सभी अपनी भाषा का सम्मान करें तभी राष्ट्र का सम्मान होगा।

इस अवसर पर विद्यालय में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्मी सदन ने प्रथम,अम्बेडकर व सरोजनी सदन ने क्रमशः दूसरा व टैगोर सदन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

विजेता छात्र अपने समस्त स्टाफ के साथ

इस अवसर पर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बच्चों को हिंदी भाषा के बारे में बच्चों से अपने विचार सांझा किए। उन्होंनें बताया कि प्रत्येक भाषा किसी भी राज्य व देश के विकास में अहम भूमिका निभाती है।

उन्होंनें इस अवसर पर विजेता बच्चों को इनाम देकर सम्मानित भी किया व इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ का आभार भी जताया।

उधर वीरवार से कक्षा 6ठी से लेकर 8वीं तक की कक्षा के एस ए-1 की परीक्षा भी शुरू हो गई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।