WWE में विदेशी रैसलरों से भिड़ेंगे हिमाचली पहलवान

 

मंडी व सोलन में 4 और 7 जुलाई को होने वाली डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. (रैसलिंग) में अमरीका, कनाडा व आस्ट्रेलिया समेत कई देशों के रैसलर भाग लेंगे। इन मुकाबलों में हिमाचल के 3 पहलवान भी विदेशी पहलवानों के साथ फाइट करेंगे। रैसलिंग में देश व विदेश की कई महिला रैसलर भी भाग लेंगी। दोनों स्थानों पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यातिथि होंगे जबकि वन व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर उनके साथ मौजूद रहेंगे।

 

40 रैसलर लेंगे भाग

द ग्रेट खली दलीप राणा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि 4 व 7 जुलाई को होने वाली रैसलिंग में देश व विदेश से करीब 40 रैसलर भाग ले रहे हैं। इसमें अमरीका की कैटी फोब्र्स, स्कालेट व जैमी जैमसन भी हिन्दोस्तान की महिला रैसलर से भिड़ेंगी।

काउंटर के जरिए मिलेंगी टिकटें

मंडी व सोलन के लिए टिकटें ऑनलाइन नहीं बिकेंगी। काऊंटर के जरिए टिकटें दी जाएंगी। मंडी की टिकटें बिकनी प्रारंभ हो गई हैं जबकि सोलन के शो के लिए 5 जुलाई के आसपास टिकटें बेचने का काम शुरू होगा। खली ने कहा कि उनका लक्ष्य पैसा कमाना नहीं है। यदि पैसा कमाना होता तो वह अमरीका में ही रहते। इस नए खेल को हिमाचल समेत पूरे देश में विकसित करना उनका लक्ष्य है।