23 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरान अवैध खनन और शराब माफिया जैसे ज्वलंत मुद्दों से सदन खूब गरमाएगा। विपक्ष इन मसलों पर सरकार को निशाने पर रखेगा। मंडी संसदीय सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार को लेकर भी विपक्ष सदन में हमलावर तेवर दिखाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष सरकार को घेरेगा।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होटल हॉलीडे होम शिमला में मंगलवार शाम को सात बजे होगी। इसमें सभी कांग्रेस विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत के मामले को लेकर विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुका है। जहरीली शराब से लोगों की मौत के  मामले में पहले ही सरकार की खूब किरकिरी हो चुकी है।

प्रदेश में अवैध खनन को लेकर भी विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाने का मन बना चुका है। प्रदेश में खनन साइटों को पर्यावरण मंजूरी नहीं मिलने से सरकार को रॉयल्टी के रूप में हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है। खनन माफिया सरकार को चूना लगा रहा है।

प्रदेश में अवैध खनन को लेकर भी विपक्ष सरकार पर निशाना साधेगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई, सड़कों की खस्ता हालत और विभागों में खाली पदों को लेकर भी सरकार को घेरने की तैयारी है।