जोगिन्दरनगर क्षेत्र मेें फैले पीलिया के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में पिछले लगभग एक माह से फैले पीलिया को लेकर बुधवार को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की स्टेट सर्विलांस टीम ने जोगिन्दरनगर में दस्तक दी है।

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

यह टीम तीन दिनों तक जोगिन्दरनगर क्षेत्र फैले में पीलिया को लेकर छानबीन करेगी कि पीलिया बीमारी कहां से पनपी, पीलिया कहां कहां फैला और इसकी रोकथाम हेतु क्या क्या प्रभावशाली कदम उठाए जा सकते हैं।

इस टीम में जहां स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ प्रोफ ़ेसर शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस ऑफि सर तथा खंड चिकित्सा अधिकारी पधर व भड़ोल शामिल हैं। इस स्टेट सर्विलांस टीम ने पहले दिन जहां सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में पीलिया से ग्रसित रोगियों का रिकॉर्ड खंगाला।

वहीं अस्पताल में भर्ती पीलिया ग्रसित लोगों से भी मुलाकात कर उनसे बीमारी संबंधित तमाम जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य विभाग की यह स्टेट सर्विलांस टीम अब विभिन्न जगहों से पेयजल के सैंपल भी एकत्रित करेगी तथा उपमंडल में फैले पीलिया को लेकर विभिन्न पहलुओं को भी जांचेगी।

उपमंडल में फैले पीलिया का कहर पहले की तुलना में अब कुछ कम होने लगा है। हालांकि उपमंडल के अंतर्गत पीलिया से चार लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में 14 नए मामले पीलिया के सामने आए। जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है।