एक हेक्टेयर में तैयार किया अमरूद का बागीचा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ढेलू के अंतर्गत ढेलू हार निवासी परसराम एचपी शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से अमरूद का बगीचा तैयार कर रहे हैं। लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में परस राम के साथ उनके अन्य पारिवारिक सदस्यों शुभम ठाकुर, शबनम और श्याम लाल ने मिलकर अपनी जमीन में बागबानी विभाग के माध्यम से अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थल एफएलडी तैयार कर रहे हैं।

अमरुद का बागीचा

जब इस बारे लाभान्वित किसान परस राम से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके तथा परिवार के दूसरे हिस्सेदारों के पास लगभग एक हेक्टेयर यानि कि 12 बीघा जमीन बेकार में पड़ी थी। इस जमीन में जहां झाडिय़ां व अन्य जंगली पेड़ पौधे उग आए थे।

तो वहीं देखरेख के अभाव में यह अप्रयुक्त थी। लेकिन जब उन्हें बागबानी विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही एचपी शिवा प्रोजेक्ट की जानकारी मिली। तो उन्होने स्वयं के साथ-साथ परिवार के दूसरे सदस्यों को भी प्रोत्साहित किया तथा मिलकर इस एक हेक्टेयर भूमि में फलदार पौधे रोपित करने का फैसला कर लिया।

उन्होंने बताया कि बागबानी विभाग के माध्यम से एक वर्ष पहले अमरूद के लगभग साढ़े 16 सौ पौधे नि:शुल्क रोपित किए हैं। इन पौधों को जंगली जानवरों व अन्य बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए पूरी जमीन की सोलर युक्त बाड़बंदी भी विभाग के माध्यम से नि:शुल्क हुई है। इसके अलावा वे पौधों को गोबर की प्राकृतिक खाद भी दे रहे हैं।

उन्होंने उपमंडल के ज्यादा से ज्यादा किसानों व बागबानों से शिवा प्रोजेक्ट का लाभ उठाने का आह्वान किया है ताकि जहां उनकी बेकार व बंजर पड़ी जमीन को बागबानी के साथ जोड़ा जा सके। वहीं घर बैठे आमदनी का बेहतर जरिया प्राप्त होगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।