राहत कोष के लिए ट्रस्ट में दान जमा करने वाली जनता का आभार : प्रेम चंद राणा

जोगिन्दरनगर : प्रदेश में कोरोना के कहर से निपटने के लिए जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता व संस्थाओं ने सहयोग का क्रम ज़ारी रखा हुआ है जोकि सराहनीय है. इसी क्रम में वीरवार को बाता री बिहूँ ग्राम पंचायत के वैष्णवी महिला मंडल टिकर ने 2500 रुपए,जाग्रति महिला मंडल डवाकड़ा थापरी ने 1100 रुपए,चामुंडा महिला मंडल अथरा ने 2400 रुपए दिए.

प्रेरणा महिला मंडल भोटू ने 1400 रुपए,शीतला महिला मंडल बाता री बिहूँ ने 2 हजार रुपए,लक्ष्मी महिला मंडल हार चनेहड़ ने 2 हजार रुपए,सिमसा महिला मंडल छाम्ब ने 2500 रुपए,स्वराज महिला मंडल बिहूँ ने 2 हजार रुपए,सुकन्या महिला मंडल बिहूँ ने 2 हजार रुपए दान किए.

सरस्वती महिला मंडल चनेहड़ ने 2 हजार रुपए,लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह बनेरडी ने 1 हजार रुपए,ठेकेदार लाल सिंह निचला बिहूँ ने 1 हज़ार रुपए,शमशेर सिंह बिहूँ ने  1100 रुपए दान किए. ट्रस्ट प्रभारी प्रेम चंद राणा ने सभी दानवीर भाई बहनों का तहे दिल से धन्यवाद किया है.

वहीँ लडभड़ोल क्षेत्र के तुलाह गाँव के निवासी ज्ञान चंद ठाकुर ने 1 हजार रुपए,रणजीत सिंह ठाकुर ने 1100 रुपए,आशा ठाकुर ने 2 सौ रुपए,मोलू राम ने 100 रुपए,जगदीश चंद ने 1 हजार रुपए,अक्षय कुमार ने 500 रुपए,अमर नाथ ने 500 रुपए,कृष्णा सोनी ने 100 रुपए दान किए.

महिला मंडल अप्पर सांढा ने 5 हजार रुपए,ग्राम पंचायत गंगोटी पल्लन निवासी बिट्टू ने 5 सौ रुपए,महिला मंडल पल्लन ने 15 सौ रुपए,ग्राम सुधार  सभा समिति करसाल के सदस्यों ने 29 सौ रुपए व जलाड़ गाँव के निवासियों ने ट्रस्ट में पैसा दान दिया.

ट्रस्ट प्रभारी प्रेम चंद राणा ने सभी दानवीर भाई बहनों का तहे दिल से धन्यवाद किया है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।