जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर स्थित राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय में दिनांक 6 नवम्बर, 2023 को भूगोल विभाग द्वारा ‘जियोग्राफी वीक’ का शुभारंभ किया गया।
जिसमें पहले दिन महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया इसके अंतर्गत अमरूद, आंबला,भेड़ा, हरड़ एवं दाडू के कुल बीस वृक्षों का रोपण किया गया।
भूगोल विभाग के छात्र -छात्राओं ने जोगिंदरनगर के एस. डी. एम. श्री कृष्ण कुमार शर्मा के साथ हिमालयन कोदरा, महाशीर मछली एवं ट्राउट मछली को भौगोलिक संकेतक टैग दिलवाने के विषय में चर्चा की।
पौधारोपण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह , प्रो. ममता, प्रो. विधु तथा प्रो. बिमला शर्मा ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का का आयोजन भूगोल विभाग की सहायक आचार्य प्रो. ममता देवी द्वारा किया गया है।
अगली कड़ियों में पोस्टर मेकिंग , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।