इंडेन गैस एजेंसी ने नवम्बर माह का गैस रूट चार्ट जारी कर दिया गया है जिसके तहत उपभोक्ताओं को रसोई गैस का वितरण किया जाएगा। एस.डी.एम अमित मेहरा द्वारा जारी नोट के अनुसार निम्नलिखित तिथियों को उपमंडल के विभिन्न स्थानों में गैस का वितरण किया जाएगा।
2 नवम्बर को द्रुब्बल, लडवाण, ‘जोन, कुनकर, चडोंझ, नागण, बनवार, लोअर चड़ोंझ, सलेरा, फोगला, कुराटी, पिपली, कुठेहड़ा, सुंआ बैला व रोहटा सपैडू
4 को झमेहड़, चक्का, बसाही, पाबो, बनोण, त्रैम्बली, गोंथला, कोलंग, लखनोट, बसाही, मकरीड़ी, भड़यारा, नागनाला तथा द्राहल
5 को निचला भडयाड़ा, कमेहड़, चल्हारग, बल्ह, बनौण, जगैहड़ा, जौली, मच्छयाल व दरकोटी,
6 को नगर परिषद जोगिंद्रनगर, लोअर सेरी काथला
7 को अप्रोच रोड, कूपड़, शानन, रनाला, हार, आरठी व निचला गरोड़ (सामुदायिक भवन)
8 को जिमजिमा, बृज मंडी, हराबाग, गलू, छानग दुल बनाड़ व गलू पट्ट
9 को बालकरूपी, घमरेड़, मझवाड़, दारट बगला भरोलू वाया जालपा रोड
11 को सेरू, जलपेहड़, बनाई हार झलवाण, पहलून, भट्ठा, मसौली व धरूं लिंक रोड खुदर
13 को मझारनू, कुफरू, स्यूरी, नेर, बस्सी, मनोह, मच्छयालु भलैंदरा, भुझडूव बडौण
14 को भराड़, बिहूं, टिक्कर, छाम्ब, गडूही कस, लोअर कस तथा कोठी
15 को नगर परिषद जोगिंद्रनगर,
16 को घट्टा, मोहनघाटी, रड़ा भखेड़, ऐहजू, रोपड़ी व कलैहड़,
18 को मटरू, सूजा, भजराला, खौली, भटवाड़ाव संद्राहल.
19 को सिउन, बदैहड़, ठारू, भैरू, चांजड़ा, स्तेन अप्पर व मचकेहड़,
20 को बीड़ रोड, मचकेहड, सुक्काबाग पसल, बीड़ कालोनी, टिकरी, मुशहरा में एल.पी.जी गैस का वितरण किया जाएगा