जोगिन्दरनगर उपमंडल के गैस उपभोक्ता जल्द करवाएँ ईकेवाईसी : राकेश कुमार

जोगिन्दरनगर : गैस एजेंसी जोगिन्दरनगर के प्रभारी श्री राकेश कुमार ने बताया कि जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत सभी गैस उपभोक्ता ईकेवाईसी जल्द से जल्द करवा लें। उन्होंनें बताया कि क्षेत्र के सभी उपभोक्ता दिसम्बर से पहले -पहले अपनी ईकेवासी करवाना सुनिश्चित करें।

गैस एजेंसी के प्रभारी श्री राकेश कुमार

दिसम्बर से पहले करवाएं ईकेवाईसी

जानकारी के अनुसार आने वाले समय में पूरी कार्य प्रणाली डिजिटल होने वाली है। इसलिए सभी उपभोक्ता समय रहते अपनी ईकेवाईसी करना सुनिश्चित कर लें।

गैस बुकिंग के लिए दें मिस्ड काल

श्री राकेश कुमार का कहना है कि उपभोक्ता अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से गैस बुकिंग के लिए 8454955555 नम्बर पर मिस्ड काल दें।

लेकिन यह मिस्ड काल उस दिन ही देनी है जब आपके गाँव में गैस की गाड़ी आने वाली हो। मिस्ड काल के बाद मेसेज बॉक्स में डिजिटल डीएसी ओटीपी कोड आएगा।

उसे डिलीवरी बॉय को नोट करवा कर अपना गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। सभी डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन बिल का भुगतान अपनी सुविधा अनुसार करने का प्रयास करें।

कटेगा गैस कनेक्शन

ईकेवाईसी सुविधां न होने के कारण उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन कट जाएगा।

इसके अलावा उपभोक्ता गैस सिलेंडर रिफिल करने के बाद पीडीसी फीडबैक जरूर दें।

कोई भी जानकारी के लिए करें फोन

अगर कोई उपभोक्ता किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो गैस एजेंसी जोगिन्दरनगर कार्यालय में 01908-224524 फोन नम्बर पर जानकारी ले सकते हैं।