जोगिन्दरनगर क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं के लिए ईकेवाईसी करवाना हुआ जरूरी

जोगिन्दरनगर : इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दरनगर के प्रभारी श्री राकेश कुमार ने बताया कि जोगिन्दरनगर क्षेत्र के सभी गैस उपभोक्ता अपनी ईकेवाईसी जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंनें बताया कि दिसम्बर महीने का गैस रूट चार्ट ज़ारी नहीं हो सका है लेकिन वीरवार से द्रुब्ब्ल क्षेत्र से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू की जा रही है।

जल्द ही होगी रसोई गैस की आपूर्ति

गैस एजेंसी के प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पूरे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंनें बताया कि जब उनके क्षेत्र में रसोई गैस की गाड़ी आती है तो 8454955555 मोबाइल नम्बर पर अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से मिस्ड काल दें।

ओटीपी आने के बाद मिलेगा गैस सिलेंडर

मिस्ड काल देते ही आपके मोबाइल में 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे डिलीवरी बॉय से नोट करवा कर अपना गैस सिलेंडर भर सकते हैं।  आप डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

5 साल से पुरानी हाउस पाइप बदलें

वहीँ आईओसीआई की शर्तों और मापदंडों के अनुसार जो हाउस पाइप 5 साल से पुरानी हो चुकी है उसे भी अति शीघ्र बदलना जरूरी है। क्योंकि यह आपके व आपके परिवार की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है।

इस मोबाइल नम्बर पर लें विस्तृत जानकारी

इसके अलावा अगर कोई उपभोक्ता किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो गैस एजेंसी जोगिन्दरनगर के फोन नम्बर 01908224524 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं।