लाहौल-स्पीति की चोटियों पर हुआ ताजा हिमपात

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। जबकि अन्य कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। गुरुवार को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है।

जबकि जिला मुख्यालय केलांग सहित पूरी घाटी में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। इसके अलावा कुल्लू जिला की उझी घाटी के साथ पार्वती और सैंज घाटी में भी जमकर बारिश हुई और ओलावृष्टि भी हुई है। इ

ससे फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं शिमला जिले के कुछ भागों में भी बारिश व ओलावृष्टि हुई है। सिरमाैर जिले के रोनहाट क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई है।

इतने दिन तक खराब रहेगा माैसम, इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 12 घंटों में चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल- स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर जिलों में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

चंबा, कांगड़ा व कुल्लू में अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है। 10 अप्रैल को लाहाैल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर और शिमला, सिरमौर, सोलन में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।

तापमान में आएगा ये बदलाव
अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, इसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। वहीं राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।