आयुष्मान भारत में एक साल के लिए पांच लाख, हिमकेयर में तीन साल में पांच लाख का इलाज

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान तथा हिमकेयर योजनाएं निर्धन परिवारों के लिए किसी संजीवनी या वरदान से कम नहीं हैं। केंद्र सरकार की आयुष्मान व प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजनाओं का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की मदद करना है।

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र द्वारा इस योजना को 23 सितंबर, 2018 को शुरू किया गया था, लेकिन इस योजना के शुरू होने के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी लोग इस योजना के अंतर्गत कवर नहीं हो सके, इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहली जनवरी, 2019 को हिमकेयर योजना को शुरू किया।

इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जो परिवार आयुष्मान योजना से वंचित रह गए, उन्हें भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

अगर किसी परिवार के दो सदस्यों ने एक साल में तीन लाख तक का मुफ्त इलाज करवा लिया, तो अन्य तीन सदस्य अगले दो साल तक दो लाख तक का ही मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। (एचडीएम)

एक देश की, दूसरी प्रदेश की योजना

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत तथा हिमाचलकी मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना हिमकेयर, दोनों योजनाओं के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख तक का कैशलैस उपचार कवरेज प्रदान किया गया था, परंतु हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना में पहली अप्रैल, 2022 से कुछ बदलाव किया गया।

साथ में अगर परिवार के किसी भी एक सदस्य ने अस्पताल में भर्ती हुए बिना या आउटडोर स्पाइन या ब्रेन एमआरआई या सीटी स्कैन में से कोई भी एक टेस्ट करवा लिया तो उसके परिवार के अन्य चार सदस्य साल भर एमआरआई या सीटी स्कैन जैसे टेस्ट नहीं करवा सकते हैं।

उन्हें एमआरआई या सीटी स्कैन के लिए अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। आउटडोर मरीजों का साल में सिफ एक बार ही टेस्ट हो रहा है, जबकि अन्य सदस्य उस साल यह टेस्ट नहीं करवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड

1. आयुष्मान भारत केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है
2. आयुष्मान कार्ड एक हैल्थ इंश्योरेंस कार्ड है, जिसकी शुरुआत आयुष्मान भारत नेशनल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत हुई थी। इस स्कीम को 23, सितंबर, 2018 में लांच किया गया था। अब इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है।
3. आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
4. आयुष्मान कार्ड केवल गरीब वर्ग के लिए है।

(शहरी और ग्रामीण आबादी के लिए अलग-अलग मापदंड हैं)

हिमकेयर कार्ड

1. हिमकेयर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना है।
2. हिमकेयर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसे पहली जनवरी 2019 को उन परिवारों को कैशलैस उपचार कवरेज प्रदान करने के लिए लाँच किया गया था, जो आयुष्मान योजना के अंतर्गत कवर नहीं थे।
3. इस योजना के अंतर्गत किसी भी परिवार को तीन वर्ष तक पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
4. श्रेणी-1 में आयुष्मान भारत के तहत कवर नहीं किए गए बीपीएल परिवार, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर, मनरेगा श्रमिक, जिन्होंने न्यूनतम 50 दिन काम किया है, वरिष्ठ नागरिक और अनाथालयों में रहने वाले बच्चे शामिल हैं।

श्रेणी-2 में एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे मील, आशा वर्कर, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालिक कर्मचारीए अनुबंध कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।