जोगिन्दरनगर : राज्य स्तरीय मेला जोगिन्दरनगर की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में हारमानी आफ पाइन्स पुलिस बैंड सहित प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक इशांत भारद्वाज, राखी गौतम, माण्डव्य कला मंच मंडी के कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
हारमानी ऑफ पाईन्स पुलिस आरकैस्ट्रा बैंड के कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की तथा उसके पश्चात पुराने व नए फिल्मी गानों सहित पहाड़ी गीतों द्वारा लोगों का मनोरंजन किया।
इशांत भारद्वाज ने मंच पर आते गुरू वंदना से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके पश्चात उन्होंने शिवा रे कैलाशा, सिमलो, निक्की जिन्नी गोजरी, कन्हा री मुरली, जिन्दड़ी नमाणी सहित अपना सुप्रसिद्ध गीत बिंद्रा बणा ओ खेरी गोजरि गाकर श्रोताओं को झृूमने पर मजबूर कर दिया।
इससे पूर्व राखी गौतम ने तारे हैं बाराती, ओ मेरे सोना रे, पतली कमरिया, तेरी आखया का यो काजल व ले जाएं जाने कंहा हवाएं आदि गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
मांडव्य कला मंच मंडी के कलाकारों ने मंडी का सुप्रसित्र लोकनृत्य लुड्डी प्रस्तुुत कर दर्शकों को मंत्रमुगध किया। इससे पूर्व दीपिका बंसल, दिनेश गुप्ता ने कत्थक, मनीश पराशर व चमन कौशल ने नृत्य तथा सौरभ शर्मा, संदीप शर्मा, सुभाष राणा, संदीप शर्मा, गोपाल सिंह, देवी सिंह ठाकुर, राज कुमार व परीक्षित ने गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
हस संध्या में उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्कत की। जिन्हें मेला कमेटी की और से उपमंडल अधिकारी केके शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय मेला जोगिन्दरनगर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकार कुलदीप शर्मा सहित अरविंद राजपूत, कामेडियन पंकज डोगरा और संजीव दीक्षित अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन करेंगे।