ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती में भी एफआईआर दर्ज, पैसे का लेन-देन खुलने के बाद विजिलेंस ने दर्ज किया केस

हमीरपुर : भंग हो चुके हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई ट्रैफिक इंस्पेक्टर की परीक्षा में पेपर लीक का प्रमाण मिलने के बाद विजिलेंस ने एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर की परीक्षा में रिजल्ट निकल चुका है और चयनित छह लोग ज्वाइन भी कर गए हैं।

पेपर लीक के मामले में यह पांचवीं एफआईआर है। विजिलेंस की जांच में खुलासा हुआ है कि परीक्षा के सात दिन बाद ही अभ्यर्थी और आरोपियों के बीच लेन-देन हुआ।

विजिलेंस की जांच में दस हजार रुपए की मनी ट्रेल मिली है। विजिलेंस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की परीक्षा मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई ट्रैफिक इंस्पेक्टर की परीक्षा मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर में आयोग की पूर्व वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, बेटे निखिल आजाद, नितिन और रवि कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

गौर हो कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के छह पदों के लिए 35053 लोगों ने आवेदन किया था। 28 जनवरी, 2022 को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें छह लोगों को चयनित किया गया।

विजिलेंस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की परीक्षा मामले में केस दर्ज कर लिया है। एडीजीपी ने बताया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर की परीक्षा से संबंधित चल रही पूछताछ के दौरान, एसआईटी को कई आपत्तिजनक साक्ष्य भी मिले हैं।

एसआईटी ने आयोग की पूर्व वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, बेटे निखिल आजाद, नितिन और रवि कुमार के खिलाफ 420, 201, 120 बी आईपीसी और 7, 7ए, 8,12 पीसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेपर लीक मामले में अब तक पांच मामले हो चुके हैं दर्ज

विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई छह पोस्ट कोड की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले अलग-अलग से पांच एफआई दर्ज की हैं।

विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की जेओएआईटी पोस्ट कोड 965, पोस्ट कोड 939, जूनियर एडिटर, कम्प्यूटर ऑप्रेटर और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 819 में एफआईआर दर्ज की हैं।

पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने अभी तक आठ आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर कर दी है। इसके बाद अब विजिलेंस और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है।

कर्मचारी चयन आयोग की आरोपी महिला कर्मी ने और कौन-कौन सी परीक्षाओं के पेपर लीक किए हैं, विजिलेंस इसका भी पता लगा रही है। जाहिर है कि जल्द ही कुछ नए खुलासे होने वाले हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।