web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

जेएनवी पंडोह में दाखिले के लिए 4 नवम्बर को होगी प्रवेश परीक्षा

मंडी : जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 4 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।

विद्यालय के प्राचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिंक सीबीएसईआईटीएमएस डॉट आरसीआईएल डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं ।

परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की यह प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसे लेकर अधिकारिक सूचना नवोदय विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर भी साझा की गई है।

एसडी शर्मा ने जेएनवी चयन परीक्षा के इस बार दो तिथियों पर होने के संदर्भ में स्पष्ट किया कि शीतकालीन विद्यालयों के लिए परीक्षा 4 नवंबर को और ग्रीष्मकालीन विद्यालयों के लिए 20 जनवरी 2024 को आयेाजित की जा रही है।

इसके अंतर्गत जि़ला मंडी के लिए यह चयन परीक्षा 4 नवंबर 2023 को ही होनी निश्चित हुई है। उन्होंने मंडी जिले के रहने वाले एवं जिले में ही अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तथा समस्त अध्यापकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को 4 नवम्बर को प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए लेकर पहुंचें।