पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेल ट्रैक पर पटरी से उतरा इंजन

कांगड़ा : पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेल ट्रैक पर वीरवार को दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे बैजनाथ से पठानकोट की तरफ जा रही रेलगाड़ी संख्या 52466 डाउन का इंजन ज्वाली के नजदीक बसंतपुर में रेल ट्रैक से उतर गया. रेल इंजन से दोनों तरफ के टायर रेल ट्रैक से नीचे उतर गए तथा गाड़ी में सवार यात्री थोड़ी देर के लिए सहम गए. रेल इंजन के ट्रैक से उतरने की घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई और ज्वाली के लोग बंसतपुर पहुँच गए.

पैदल ही ज्वाली सड़क मार्ग पहुंचे यात्री

इंजन के पटरी से उतरने के बाद गाड़ी में सवार यात्री पैदल ही भारी भरकम सामान को उठाकर पैदल ही बस मार्ग ज्वाली पहुंचे. वहां से सभी यात्री बस द्वारा अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.इंजन के ट्रैक से उतरने की सूचना रेलवे स्टेशन ज्वाली दी गई. इंजन रेल विभाग की टीम द्वारा ही ट्रैक पर जल्द ही चढ़ाया जा रहा है.

ट्रैक बदलने का कार्य ज़ोरों पर

आजकल पठानकोट-जोगिन्दरनगर ट्रैक बदलने का कार्य प्रगति पर है तथा कार्य वाले स्थल पर गाड़ी की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. सम्भावना है कि यह हादसा तय गति से ज्यादा रफ्तार के कारण हो सकता है जिसका पता जांच के बाद चलेगा. मौके पर पहुंचे अधिकारी किसी को भी घटनास्थल के नजदीक जाने नहीं दे रहे थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।