महाशिवरात्रि पर्व के लिए मंडी रवाना हुए देव पशाकोट

चौहार घाटी : मंडी जिला की चौहारघाटी में पहाड़ी वजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व मंडी के लिए रवाना हो गए हैं।

देव पशाकोट ने चौहारघाटी, जोगिन्दरनगर, चौंतड़ा, बीड़ और चौगान का हार भ्रमण पूरा करने के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व के लिए अपना पड़ाव शुरू किया।

उल्लेखनीय है कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। बीड़ के चौगान से शुरू किए गए इस पड़ाव में लगभग 20 दिन के बाद आराध्य देव पशाकोट चौहारघाटी बड़ा देव हुरंग काली नारायण के साथ मंडी पहुंचेंगे।

पढ़ें देव पशाकोट की कहानी >>