जोगिन्दर नगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के द्रोबड़ा गावं के श्री तेजमल चौहान ने एक गाय पाल रखी है जो अपना सारा दूध पी जाती है. गाय की इस विचित्र आदत के चलते उसको मुहं से बांध कर रखना पड़ता है. श्री तेजमल चौहान ने यह गाय जोल गावं से अपने रिश्तेदार से 6000 रुपये में खरीदी थी. श्री चौहान को गाय की आदत का पता तब चला जब उन्हें गाय द्वारा अनियमित रूप से ढूध देने के कारण कुछ शक हुआ.

TRENDING
जोगिंदर नगर के महत्वपूर्ण फोन नंबर
जोगिंदर नगर के कुछ महत्वपूर्ण फोन नं यहाँ पर दिए जा रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा महत्वपूर्ण नं जिसे इस...