मई में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार,संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 50 हज़ार के करीब

मई का महीना शुरू होते ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सुबह इससे सम्बन्धित आंकड़े ज़ारी किए हैं. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार कोरोना से संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुँच गई है.

देश में अब तक 49391 कोरोना पॉजिटिव आंकड़े सामने आ चुके हैं. वहीँ कोरोना से जान गंवाने  वालों की संख्या 1694 हो गई है. देश में कोरोना के 33514 एक्टिव केस हैं और 14182 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं वहीँ एक मरीज विदेश जा चुका है.

दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली,महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु,मध्यप्रदेश और पंजाब में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है.दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 5 हजार से ज्यादा पहुँच गई है. पिछले 24 घंटों में 206 केस आए हैं जबकि 37 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

सेना के जवान भी चपेट में

दिल्ली में भारतीय सेना के जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.सीआरपीएफ और बीएसएफ मुख्यालय के एक हिस्से को भी सील कर दिया गया था .ये इमारतें राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित हैं.

पंजाब व तमिलनाडु में संक्रमण की दर ज्यादा

वहीँ महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में नए केस आने की रफ्तार काफी तेज़ है. पिछले दिन की तुलना में तमिलनाडु और पंजाब में संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है. तमिलनाडु में संक्रमण दर 14.30 प्रतिशत व पंजाब में 17.77 प्रतिशत दर्ज़ की गई है.