हिमाचल प्रदेश में अचानक होल्ड हुई कॉन्ट्रैक्ट नियुक्तियां

हिमाचल सरकार ने अचानक एक पत्र जारी करते हुए सभी सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट की नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। यह पत्र कार्मिक विभाग की सचिव की ओर से जारी किया गया है।

इसमें सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के अध्यक्षों, जिलाधीशों और बोर्ड निगमों के अध्यक्ष या सचिवों के साथ-साथ लोक सेवा आयोग और राज्य चयन आयोग के सचिव को भी निर्देश दिए गए हैं।

इस पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार ने क्योंकि कर्मचारी सेवा शर्तें एक्ट 2024 पारित कर दिया है, जिसे 20 फरवरी 2025 से पूरी तरह लागू कर दिया गया है।

इस एक्ट के कुछ प्रावधान 12 दिसंबर 2003 से लागू हो रहे हैं, जिसके तहत अनुबंध नियुक्तियों को हटाकर अब सिर्फ रेगुलराइजेशन का ही प्रावधान है।

इसलिए सभी विभागों को निर्देश दिए जा रहे की नियुक्तियां नए सिरे से देने से पहले राज्य सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले नए निर्देशों का इंतजार करें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।