बधाई !! जोगिन्दरनगर के राजा ड्रीम इलेवन में बने करोड़पति

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के जिमजिमा गाँव के राजा ड्रीम इलेवन में करोड़पति बन गए हैं। राजा को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है तथा पूरे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

करोड़पति राजा

राजा ने बताया कि उन्होंनें 13 तारीख शाम के मैच में टीम बनाई थी तथा इस बात का पता उन्हें फोन के माध्यम से चला। राजा का कहना है कि जब उन्होंनें फोन चेक किया तो पहले नम्बर पर थे तथा करोड़ पति बन गए थे। यानि 3 करोड़ की राशि जीत चुके हैं।

रातों रात चमकी किस्मत और करोड़पति बने राजा ने बताया कि व 2018 से लगातार ड्रीम इलेवन पर टीम बना रहे थे तथा अब जाकर उनका सपना साकार हुआ है।

राजा प्लम्बर का काम करते हैं उनके माता गृहणी हैं तथा पिता कर्मचारी हैं। राजा की उम्र 27 साल है तथा वे शादीशुदा हैं।

राजा ने बताया कि वे इस पैसे से बिजनस शुरू करेंगे।