कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सब्जी विक्रेता और डिपू संचालक के खिलाफ मामला दर्ज़

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत रविवार को जोगिन्दरनगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर घट्टा पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल चमन और तुलसी की अगुवाई में चौंतड़ा के पास एक सब्जी विक्रेता और एक डिपू संचालक के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है. जोगिन्दरनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब्जी विक्रेता और डिपू संचालक ने निर्धारित समयावधि के तहत दी गई (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक) छूट से ज्यादा अवधि तक दुकान व डिपो को खुला रखा जिसके तहत यह कार्यवाही अमल में लाई गई. जोगिन्दरनगर थाना के तहत पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सभी लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें व दिए गए दिशा निर्देशों का ईमानदारी के साथ पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें व अपने परिवार व समाज की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करें.जोगिन्दरनगर थाना के तहत लोगों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति क़ानून का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

समयानुसार ही करें खरीददारी

उधर जोगिन्दरनगर पुलिस बार-बार जनता से निवेदन कर रही है कि संकट की इस घड़ी में लोग अपने-अपने घरों पर रहें व बाहर न निकलें. लेकिन हमेशा देखने में आ रहा है कि आम जनता पुलिस विभाग की ओर से की जा रही अपील और दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से नहीं कर रही है जोकि जनहित में नहीं है. केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खरीददारी करें.

नियमों का पालन करें

एक बार फिर से जोगिन्दरनगर थाना के तहत आम जनता से अपील की जाती है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सभी लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें व दिए गए दिशा निर्देशों का ईमानदारी के साथ पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें व अपने परिवार व समाज की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करें. पुलिस प्रशासन हर समय जनता की सेवा में तत्पर है.

उल्लंघना पर होगी कार्यवाही

जोगिन्दरनगर थाना के तहत लोगों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति क़ानून का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।