जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत रक्तल बघेर पंचायत में बसनोड़ गांव की निवासी अनीता ठाकुर पत्नी दीपक को ब्रेन ट्यूमर हुआ था जिसके चलते अनीता का बड़ा ऑपरेशन हुआ है।
इसलिए समस्त दानी सज्जनों से अपील की गई है कि मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए बसनोड़ गांव की अनीता की जिंदगी को बचाने के लिए आप अपना आर्थिक सहयोग दें।
अनीता इस समय पीजीआई चण्डीगढ़ में एडमिट है और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बीमार अनीता का अभी सरकार की तरफ से कोई हेल्थ कार्ड भी नहीं बनाया हुआ है।
अगर किसी भी व्यक्ति ने कोई भी सहायता करनी है तो अनीता के ससुर जगदीश ठाकुर के मोबाइल नंबर और उनके अकाउंट में आप पैसे जमा करवा सकते हैं। साथ ही निचे दिए मोबाइल नंबर पर गूगल पे भी कर सकते हैं
मोबाइल नम्बर–9816328090
नेट बैंकिंग भी कर सकते हैं।
Jagdish Thakur,
A/C- No- 4621000100005388
IFSC Code—PUNB0462100
अभी तक मिली मदद
- बघेर गांव के कृष्ण ठाकुर ने मानवीय संवेदना रखते हुए अपनी तरफ से अनीता के इलाज के लिए छोटी सी 5000 रूपये की राशि दान दी है।
- मझेड़ गांव से तरेंबली पंचायत के प्रधान नरेन्द्र ठाकुर ने अनीता ठाकुर को 5100 रूपये की राशि दान दी।
- डगू गांव के कुलदीप ने अनिता के लिए इलाज के लिए 1100 रूपये का सहयोग किया।
- पटा गांव के राकेश बरवाल ने अनिता के इलाज के लिए 2000 रूपये दान दिए।
- बेरू गांव के भागमल चौहान ने अनीता के इलाज के लिए 500 रूपये की सहायता की।