सैलानियों से गुलज़ार हुई प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर बरोट वैली

जोगिन्दरनगर : नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए द्रंग हल्के की चौहारघाटी की बरोट वैली पर्यटकों से गुलज़ार हो चुकी है. पर्यटन नगरी मनाली के बाद प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर स्थल बरोट पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनी हुई है.बरोट की बर्फ से ढकी पहाड़ियां पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाई हैं. इसके अलावा लोहारडी,बड़ाग्रां,लपास आदि वैली पर बर्फ की चांदी पर्यटकों को खूब भा रही हैं. 15 दिसम्बर को चौहार घाटी में हुई बर्फबारी के बाद यहाँ का नजारा देखने लायक है.

होटलों में मिल रहा विशेष पैकेज

चौहार घाटी में स्थित बरोट में पर्यटकों और नवविवाहित जोड़ों को होटल संचालक विशेष पैकेज दे रहे हैं. रविवार को पंजाब,हरियाणा व जयपुर से पर्यटक बरोट पहुंचे. इससे जहाँ होटल पैक चल रहे हैं वहीँ होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं.

बर्फ से ढकी पहाड़ियां खींच लाई

बरोट की बर्फ से ढकी पहाड़ियां पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाई हैं. इसके अलावा लोहारडी,बड़ाग्रां,लपास आदि वैली पर बर्फ की चांदी पर्यटकों क खूब भा रही है. 15 दिसम्बर को चौहार घाटी में हुई बर्फबारी के बाद यहाँ का नजारा देखने लायक है.यही कारण है कि पर्यटक यहाँ पहुँच रहे हैं.

आकर्षक टैंट भी हो रहे बुक

ऑनलाइन बुकिंग के बाद बरोट के अधिकांश प्रमुख होटलों में पर्यटकों क रात को ठहरने के लिए कमरों की सुविधा से वंचित पर्यटक ऊहल नदी के किनारे बने आकर्षक टैंटों में नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. यहाँ पर 3000 रुपए में टैंटों की सुविधा पर्यटकों को मिल रही है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।