जय दुर्गा माँ नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक समारोह और फेयरवेल

जोगिन्दरनगर : जय दुर्गा माँ नर्सिंग कॉलेज में वार्षिक समारोह और फेयरवेल मुख्य अतिथि श्री रूप सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में धूमधाम से समपन्न हुआ।

वार्षिक समारोह के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि श्री रूप सिंह गुलेरिया

इसमें रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बाँध दिया और खूब मनोरंजन किया।

छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को गीत-संगीत के माध्यम से शानदार विदाई दी।

शिक्षकों ने छात्राओं को विदाई समारोह में अपने करियर और भविष्य की नई चुनौतियों से भी रूबरू कराया। छात्राओं में एक ओर जहाँ कार्यक्रम को लेकर उत्साह नज़र आ रहा था, वहीं सीनियर्स की विदाई को लेकर उनके मन में उदासी भी थी।

जय दुर्गा मां नर्सिंग कॉलेज के एमडी डॉ राकेश धरवाल, प्रधानाचार्य छबिता,प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र काचरू के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य पेश करतीं प्रशिक्षु छात्राएं

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप सिंह गुलेरिया ने कहा कि नर्सिंग सेवा का क्षेत्र है। ऐसे में, कॉलेज के बाद आपके पास इस क्षेत्र में चुनौतियों के साथ ही विभिन्न अवसर भी मौजूद हैं।

डॉ राकेश धरवाल ने कहा कि नर्सिंग में करियर की अपार संभावनाएँ हैं। जय दुर्गा मां नर्सिंग कॉलेज से कोर्स कर सैंकड़ों छात्राएँ सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियाँ कर रही हैं।

यहाँ तक कि कई छात्राएँ विदेशों में भी विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत हैं। अब यहाँ से आपकी जिम्मेदारी की एक नई शुरुआत हो रही है।

फेयरवेल समारोह में ईशा राठौर को मिस फेयरवेल तथा रिया को मिस दीवा और मनस्वी को मिस पर्सनेलिटी चुना गया।मुस्कान को बेस्ट स्टूडेंट और गर्विश को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।

इस दौरान जय दुर्गा मां नर्सिंग कॉलेज स्टाफ सहित सभी प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं।