केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया है।
अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से चकाचक होगा। केंद्रीय मंत्री ने अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर फाइव स्टार जैसे शौचालय होंगे, बैठने के लिए बढ़िया सुविधाएं होंगी।
अनुराग ने कहा कि करीब 40 फुट चौड़ा ओवरब्रिज और उसके ऊपर यात्रियों के लिए सुविधाएं होंगी। यही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में रेलवे स्टेशनों के होने वाले पुनर्वास की तरह अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
यही नहीं, प्रधानमंत्री ने पूरी रेलवे लाइन का इलैक्ट्रीफिकेशन करवाई है। इस वर्ष एक हजार 850 करोड़ रुपए से अधिक मंजूर करवाए। 1 हजार करोड़ रुपए केवल भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन पर,
452 करोड़ रुपए ऊना-दौलतपुर चौक रेलवे लाइन पर, जो आगे तलवाड़ा तक जुड़ेगी तथा 450 करोड़ रुपए चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए भी दिया है।
यह अपने आप में दिखाता है कि जो कभी 10 वर्षों में कुल मिलाकर नहीं मिलता था, वह एक वर्ष में मोदी सरकार देती है।
अनुराग ने कहा कि हिमाचल के प्रति मोदी का प्यार है। उन्होंने कहा कि देश में जहां रेलवे में हिमाचल का नाम बड़ी मुश्किल से आता था वहीं देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा-ऊना से शुरू की गई है।
मुम्बई, बेंगलुरु, कोलकाता व चेन्नई से सबसे पहले हिमाचल का नंबर आना बड़े सौभाग्य की बात है।