कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में भी सभी शिक्षण संस्थाएं 31 तक बंद

शिमला : कोरोना वायरस के खौफ अब लगातार बढ़ता जा रहा है. कई प्रदेशों में स्कूल और कालेज बंद होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी एहतियात के तौर तक 31 मार्च तक स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित कर दी हैं. वहीँ बोर्ड की परीक्षाएं ज़ारी रहेंगी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बड़ी भीड़,जनसभाओं और मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रदेश के लोगों खासकर अभिभावकों की तरफ से सुझाव आये हैं जिसे देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूल,कालेज,शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गई हैं.

शनिवार को हुए आदेश

प्रदेश सरकार ने शनिवार को इस सम्बन्ध में आदेश ज़ारी किए हैं.प्रदेश में अगले आदेश तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित किया है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर समय समय पर एडवाइजरी भी ज़ारी की है जिसका पालन किया जा रहा है.

पड़ोसी राज्यों में भी स्कूल बंद

वहीँ पड़ोसी राज्यों पंजाब,हरियाणा,दिल्ली में स्कूलों को बंद किया गया है.हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बड़ी भीड़,जनसभाओं और मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रदेश के लोगों खासकर अभिभावकों की तरफ से सुझाव आये हैं जिसे देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूल,कालेज,शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गई हैं.इसके अलावा बैठकों,कार्यशाला,सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश भी ज़ारी कर दिए गए हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।