उत्तर पूर्वी राज्यों की जीत में अजय जम्वाल की रही प्रमुख भूमिका

शिमला : उत्तर-पूर्वी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के पीछे हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले आर.एस.एस. की पृष्ठभूमि के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय जम्वाल की प्रमुख भूमिका रही है।

हिमाचल चुनावों में सीएम पद की थी चर्चा

यह वही अजय जम्वाल है, जिनका नाम विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा था। हालांकि बाद में प्रो. प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद जयराम ठाकुर को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार जम्वाल को भाजपा ने इसलिए राज्य नहीं भेजा क्योंकि उत्तर-पूर्वी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उनकी सेवाएं लेना चाहती है।

स्वर्गीय कर्नल गंगा राम के बेटे हैं

उल्लेखनीय है कि मंडी जिला के जोगिंद्रनगर से संबंध रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय कर्नल गंगा राम जम्वाल के बेटे हैं। उन्होंने वर्ष 1984 में मंडी के वल्लभ राजकीय महाविद्यालय से स्नातक करने के बाद हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला से वर्ष 1989 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रचारक के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। वह 7 साल तक सोलन में प्रचारक रहे और वर्ष 1991 से अरुणाचल प्रदेश में 3 साल तक प्रचारक रहे।

1995 में हुए थे आरएसएस में शामिल

वर्ष 1995 में वह आर.एस.एस. में शामिल हुए और लेह-लद्दाख में प्रचारक रहे। इसी तरह भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर का संगठन मंत्री बनाया गया, जहां पर भाजपा पी.डी.पी. के साथ सत्ता में है। इसके बाद 7 साल तक वह पार्टी के संगठन मंत्री रहे और भाजपा-अकाली दल सरकार रिपीट करवाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही।

लोकसभा चुनावों में सत्ता में फिर काबिज होगी पार्टी

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी नेताओं ने बधाई दी और दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ फिर से केंद्र की सत्ता में आएगी। वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि त्रिपुरा की बीते 25 वर्षों से माकपा सरकार ने राज्य को बदहाली की स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन अब वहां नई गठित होने वाली भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सभी वर्गों के उत्थान का कार्य करेगी। सांसद ने त्रिपुरा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को केंद्र सरकार की गुड गवर्नैंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास पुरुष की छवि को देते हुए इसे पूर्वोत्तर में भाजपा की बड़ी जीत बताया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।