जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में स्थित दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था राज का चयन आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में बीएएमएस (आयुर्वेद चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक) के लिए हुआ है। बेटी के इस चयन से स्कूल सहित पूरे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

प्रधानाचार्य ने बताया
दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश डोगरा ने बताया कि आस्था ने नर्सरी से जमा दो तक की पढ़ाई दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल से पूरी की है।
इन्हें दिया सफलता का श्रेय
आस्था के पिता प्रदीप कुमार पेशे से फोटोग्राफर हैं तथा माता गृहिणी हैं। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, अध्यापकों और मित्रों को दिया है।
स्कूल की ओर से बेटी को मिली बधाई
इसके अलावा स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, जनरल सेक्रेटरी विजय जमवाल, प्रधानाचार्य राजेश डोगरा ने आस्था और उसके परिजनों को बधाई दी है।