हिमाचल में कोरोना के 73 नए मरीज,अब तक 2403 पीड़ित

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 26 मामले जिला सोलन के हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 13, कुल्लू में नौ, शिमला में आठ, मंडी में सात, सिरमौर में पांच, किन्नौर में तीन तथा हमीरपुर में दो नए मामले सामने आए हैं।

सिरमौर में राहत

हालांकि राहत की बात है कि सिरमौर जिला में जहां पिछले दिनों बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव के मामले आए थे, वहीं बुधवार को यहां 60 पीडि़त स्वस्थ हो गए हैं।

एक्टिव मामले 1042

प्रदेश में कोरोना के 73 नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या अब 2403 तक पहुंच गई है। राज्य में 1332 पीडि़त इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। इसके बावजूद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1042 हो गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।