एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के ट्रायल में टिकरू स्कूल के 6 खिलाड़ी जिलास्तर के लिए चयनित

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्राहल में अंडर-14 छात्राओं एवं छात्र खिलाड़ियों का एकदिवसीय खंडस्तरीय ट्रायल शनिवार और रविवार को प्रधानाचार्य श्री हरि सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 13 स्कूलों के करीब 150 बच्चों सहित विभिन्न स्कूलों से आए पीईटी तथा सहयोगी अध्यापकों ने भाग लिया।

द्राहल स्कूल में हुआ छात्र और छात्राओं की एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का ट्रायल

उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के छात्र खिलाड़ियों का ट्रायल शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसमें निम्न खिलाड़ी छात्र जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।

छात्र वर्ग में इनका हुआ चयन

  • कक्षा नौवीं के छात्र खिलाड़ी सचिन और शिवम का चयन बैडमिन्टन के लिए हुआ।
  • कक्षा आठवीं के छात्र खिलाड़ी आयुष सकलानी का चयन चेस प्रतियोगिता के लिए हुआ।

छात्रा वर्ग में इनका हुआ चयन

  • कक्षा नौवीं की कृतिका शर्मा और आठवीं कक्षा की प्राची का चयन जिलास्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए हुआ।
  • चेस में आठवीं कक्षा की जीविका और सेजल का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगता के लिए हुआ।

प्रधानाचार्या ने दी बधाई

शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी ने छात्र और छात्रा खिलाड़ियों के चयन पर सभी खिलाड़ियों और विद्यालय में तैनात पीईटी श्री बहादुर सिंह को बधाई दी है।

एसएमसी अध्यक्ष ने जताई ख़ुशी

शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की एसएमसी के अध्यक्ष श्री पंजाब सिंह ने छात्र और छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों और पीईटी श्री बहादुर सिंह के लिए हार्दिक बधाई दी है।